आगे सफर था और पीछे हमसफर था
रूकते तो सफर छूट जाता और चलते तो हमसफर छूट जाता
मंजिल की भी हसरत थी और उनसे भी मोहब्बत थी
ए दिल तू ही बता,उस वक्त मैं कहाँ जाता
मुद्दत का सफर भी था और बरसो का हमसफर भी था
रूकते तो बिछड जाते और चलते तो बिखर जाते
यूँ समँझ लो, प्यास लगी थी गजब की मगर पानी मे जहर था
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते
बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए
वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता
"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,
पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता"
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां- बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।
No comments:
Post a Comment